फोटो – 21 मृतक राजन यादव की फाइल फोटो। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
कालपी। शादी समारोह से अपने ऑटो से घर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सीएचसी पहुंचाया उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के उसरगांव निवासी राजन यादव (35) रविवार को अपनी बहन कानपुर देहात के अमरौधा निवासी बेबी के यहां आयोजित शादी समारोह में अपनी सीएनजी ऑटो से गया था। रात में खाना खाकर जब वह घर वापस लौट रहा था तभी चौरा के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों ने उसे सीएचसी पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक की शादी नहीं हुई थी। वह ऑटो चलाने के साथ साथ खेती किसानी भी करता था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। उसकी मौत से मां रामरति सहित अन्य परिजन बेहाल हैं।