संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Wed, 10 May 2023 12:42 AM IST
उरई। रेलवे काॅलोनी में रहने वाली आरपीएफ की महिला आरक्षी सीमा सिंह के घर में चोरों ने सेंध लगा दी। सीमा अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए अलीगढ़ गईं थी। मंगलवार की दोपहर सीमा लौटी तो घर का ताला टूटा था और सामान अस्त व्यस्त था।
सीमा ने बताया कि चोर उनका सोने का लॉकेट, बच्ची के हाथ और पैर में पहनने वाले चांदी के सामान और 30 हजार रुपये चोरी कर ले गए। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।