रामपुरा। खेलकूद से जहां स्वास्थ्य ठीक होता है। वहीं, खिलाड़ियों में छिपी हुई प्रतिभा भी निखरती है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद प्रतियोगिताओं को प्रोत्साहन मिलना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिल सके। यह बात बुधवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए ब्लाॅक प्रमुख रामपुरा अजीत सिंह सेंगर ने कही। टूर्नामेंट का पहला मैच महादे की टीम ने जीता।
जय बजरंग टूर्नामेंट क्लब के तत्वावधान में अंगदेला मढ़ैया में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू किया गया। पहला मैच हरकौती व महादे टीम के बीच हुआ। टॉस जीतकर हरकौती की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए हरकौती की टीम ने 12 ओवरों में 58 रन बनाए।
इसके बाद महादे की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए छह ओवरों में 61 रन बनाकर मैच जीत लिया। महादे टीम के खिलाड़ी शिवसिंह ने चार विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान महेश प्रताप सिंह, राजेश, दीपू ठाकुर, शंकर पाल, रामकिशोर चतुर्वेदी, आकाश, महेश सिंह आदि मौजूद रहे।