
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
जालौन जिले में बाइक से पत्नी के साथ शादी समारोह में जा रहे पूर्व प्रधान को लोडर ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों हाइवे पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों को दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने पूर्व प्रधान को मृत घोषित कर दिया। वहीं पत्नी की गंभीर हालत देखते हुए उसे झांसी मेडिकल काॅलेज के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर कोई हेलमेट नहीं मिला।
झांसी के ढेरी गांव निवासी पूर्व प्रधान बालादीन अहिरवार (48) पत्नी सुनीता (45) के साथ बुधवार की शाम बाइक से एक शादी समारोह में शामिल होने एट जा रहे थे। जैसे ही वह पिरौना के पास पहुंचे तो लोडर ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों हाइवे किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को मेडिकल काॅलेज पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने पूर्व प्रधान को मृत घोषित कर दिया। वहीं पत्नी को झांसी मेडिकल काॅलेज के लिए रेफर कर दिया है। परिजनों ने बताया कि मृतक के दो पुत्र हैं। उनकी मौत से परिजनों का रोकर बुरा हाल है।