Children's missing in night

इंदौर
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार

राजेंद्र नगर क्षेत्र में देर रात 2 बच्चे लापता हो गए। पुलिस तुरंत एक्शन में आई। घर-घर तलाशा, अनाउंसमेंट करवाए और सीसीटीवी कैमरे खंगाले, कुछ ही देर बाद बच्चों को उनके माता-पिता मिल गए।

 

पुलिस को बच्चों के लापता होने की सूचना रात करीब नौ बजे मिली। अमर पैलेस बस्ती में निर्माणाधीन मकान के चौकीदार का दो वर्षीय बेटा और वहीं के एक मजदूर की आठ वर्षीय बेटी कुरकुरे लेने बस्ती की एक किराना दुकान पर गए थे लेकिन वहां से वापस घर नहीं लौटे। जानकारी मिलते ही राजेंद्र नगर टीआई खुद थाने से अलग-अलग पुलिस टीमों के साथ रवाना हो गए और और दोनों बच्चों को तलाशना शुरू किया।

 

पुलिस टीमों द्वारा लगातार सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, लेकिन बस्ती में पर्याप्त संख्या मे कैमरे न होने और रात अधिक होने व अंधेरा होने से पुलिस के प्रयास सफल नहीं हो पाए। इसके बाद पुलिस टीमों द्वारा पुलिस वाहन से लगातार अनाउंसमेंट किया और घर-घर जाकर पूछताछ करना शुरू किया गया। शुरू में सफलता नहीं मिली लेकिन लगातार करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद अंततः मेहनत रंग लाई और दोनों बच्चे अपने घर से करीब चार किलोमीटर दूर ग्राम छापरी में सकुशल सुरक्षित मिल गए। बच्चों ने पूछताछ पर बताया कि दुकान पर सामान खरीदने गए थे और रास्ता भटक गए थे।

 

रास्ता भटक गए थे

आठ वर्षीय बालिका अपने मजदूर माता-पिता के साथ 3 दिन पहले ही मांडव से इंदौर आई है और इसी वजह से नई जगह होने से रास्ता भटक गई और दोनों बच्चे घर से इतनी दूर जा पहुंचे। पुलिस ने जैसे ही दोनों बच्चों को उनके माता पिता को सौंपा उनकी आंखें छलक उठी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें