
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बागेश्वरधाम के धीरेन्द्र शास्त्री एक बार फिर अपने विवादित बयानों से चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने अपने कथा वाचन में राजा सहस्त्रबाहुजी को बलात्कारी और राक्षस बता दिया था, जिससे हैहयक्षत्रिय कलचुरी समाज भड़क उठा और अब उनका विरोध शुरू हो गया है।
बता दें कि कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ कलचुरी कलार समाज द्वारा शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक महोदय, पुलिस उपमहानिरीक्षक को आवेदन पत्र दिया जाएगा। समाज का आरोप है कि कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा जानबूझकर भगवान सहस्त्रबाहु जी का अपमान किया गया है। इतना ही नहीं अपमानजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर प्रचारित व प्रसारित कर धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम किया है। हैहयक्षत्रिय कलचुरी समाज के प्रति अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करते हुए जानबूझ कर मिथ्या कथन कह कर लोक शांति भंग किए जाने का कार्य किया है। जिस कारण अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किए जाने के लिए आवेदन देने की बात कही है। उनका कहना है कि वे अपने भगवान का अपमान सहन नहीं करेंगे। अधिवक्ता सुशील शिवहरे (प्रदेश युवा अध्यक्ष राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ) ने बताया कि समाजजन शुक्रवार सुबह 11 बजे डाकखाना चौराहा राय किराना पर एकत्रित होकर आवेदन देने जाएंगे।