
भोपाल में कटे पेड़ों को दी श्रद्धांजलि
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी में निर्माण कार्यों के लिए पेड़ काटने का लोगों ने अनोखे ढंग से विरोध किया। रविवार को साकेत नगर एम्स की बाउंड्रीवाल के पास कटे पेड़ों को श्रद्धांजलि दी गई।लोगों ने कहा कि इन पेड़ों के कारण कोई परेशानी नहीं थी, फिर भी ये काट दिए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि पेड़ों को बिना अनुमति काटा गया है।
बाग मुगलिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि तीन दिन पहले 40 पेड़ काटे गए थे। अब उनके अवशेष भी उखाड़ दिए गए हैं।वहां जाकर श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने कहा कि सरकार से मांग है विकास के साथ हरियाली का विनाश ना हो और हरियाली को बचाकर ही विकास हो यह प्रयास होना चाहिए।तिवारी ने कहा कि यहां जो पेड़ काटे गए वे बगैर अनुमति के काटे गए हैं। इन पेड़ों के कारण कोई परेशानी नहीं हो रही थी। मेट्रो के कार्य से काफी दूर थे, लेकिन फिर भी काट दिए गए।
प्रदेशभर में दर्ज कराएं विरोध
भोपाल व प्रदेश की जनता से अपील है कि जहां भी पेड़ काटे जा रहे हों, उनको बचाने के लिए सरकार से अपील करें और विरोध दर्ज कराएं। हर जगह पेड़ काटे जा रहे हैं ऐसे ही पेड़ कटते रहे तो ऐसा विनाश होगा कि संभाले नहीं संभलेगा।