class="post-template-default single single-post postid-1907 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


भिंड जिले के पंचनद में चंबल विद्यापीठ के बैनर तले चंबल घाटी के बीहड़ों में चल रही 14 दिवसीय चंबल क्रिकेट लीग के आखिरी दिन चंबल आश्रम हुकुमपुरा ग्राउंड पर फाइनल मुकाबला जगम्मनपुर और बेनीपुरा टीम के बीच खेला गया।



बेनीपुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 15 ओवर में 71 रन बनाए। बेनीपुरा की तरफ से दिए गए 72 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जगम्मनपुर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम का पहला विकेट पहली ही गेंद पर गिर गया।


बेनीपुरा के कप्तान छोटू ने पहले ही गेंद पर जगम्मनपुर के ओपनर बल्लेबाज अभिमन्यु को आउट किया। हालांकि, इसके बाद गौरव शर्मा ने पारी को संभाला। उन्होंने पांच छक्के लगाकर रन रेट तेजी से आगे बढ़ाया। गौरव ने 48 रन बनाए।


जगम्मनपुर की टीम ने 8.4 ओवर में छह विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। जगम्मनपुर के कप्तान विकास ने 6 विकेट लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। विजेता टीम जगम्मनपुर के कप्तान विकास ने शहीद मणीन्द्रनाथ बनर्जी स्मृति ट्रॉफी और ₹8000 का चेक ग्रहण किया।


वहीं उपविजेता टीम बेनीपुरा के कप्तान छोटू को क्रांतिवीर मोहित कुमार बनर्जी स्मृति ट्रॉफी और 5000 रुपये का चेक प्रदान किया गया। मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार बेनीपुपुरा टीम के कप्तान छोटू को दिया गया।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *