class="post-template-default single single-post postid-2082 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Bhind: UP youth beaten to death in Bhind due to love affair, two accused in custody

भिंड में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

प्रेम प्रसंग के चलते प्रदेश के भिंड जिले में यूपी के एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक अपनी प्रेमिका के साथ घर से भागा था, लेकिन लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ने के बाद मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। 

घटना, भिंड जिले के फूप रेलवे स्टेशन के पास हुई। यूपी का 18 वर्षीय युवक एक लड़की के साथ यहां पहुंचा था। घटना की सूचना मिलते ही डॉयल 100 की टीम मौके पर पहुंची और युवक को पहले अस्पताल ले गई और मेडिकल करवा कर फूप पुलिस थाने लेकर आई। घायल युवक उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के पोखरा थाना क्षेत्र में ग्राम बढ़पुरा का रहने वाला था। मृतक का नाम अजय राजपूत बताया गया है। 

युवती के भाई पर आरोप

मृत्यु पूर्व अजय राजपूत ने अपने बयान में कहा था कि वह बुधवार रात गांव की युवती के साथ पूना जाने के लिए निकला था। गुरुवार को वह फूप रेलवे स्टेशन पहुंचा जहां दोपहर करीब तीन बजे अंडर ब्रिज के पास युवती के भाई आरोपी अखिलेश और बॉबी ने उन्हें घेर लिया। पहले तो युवक से विवाद किया और बाद में उसके साथ बेरहमी से डंडों से मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हालंकि, वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे बचा कर डॉयल 100 को सूचना दी। 

भिंड एसपी ने बताया कि डॉक्टर द्वारा दी गई मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पहले मारपीट की सामान्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया था, जिसके बाद घायल अजय को इलाज के लिए भिंड जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों के अनुसार अजय राजपूत के माता-पिता की मृत्यु बहुत पहले ही हो चुकी है ऐसे में वह अपने ननिहाल में रहा करता था। परिजनों ने इस घटना के लिए 5 लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, इस संबंध में भिंड एसपी ने इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया है जिसको लेकर यह वारदात घटना घटित बताई जा रही है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें