Baghpat Nikay Chunav: son-brother challenge, husband-wife will fight, voting tomorrow

पोलिंग पार्टियां रवाना होते हुए
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नगर पालिकाओं व पंचायतों में किसकी सरकार होगी इसका फैसला कल जनता अपने मत का प्रयोग करके करेगी। दूसरे चरण के चुनाव के तहत बागपत में कल मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।

बागपत की बात करें तो जिले में नगर पालिकाओं से लेकर पंचायतों तक अधिकतर जगह किसी ने अपने साथ ही पत्नी को मैदान में उतारा हुआ है और कई जगह बेटा और भाई भी चुनाव लड़ेंगे। इसका कारण बताया जा रहा है कि एक परिवार से जितने प्रत्याशी रहेंगे, उनके उतने एजेंट ज्यादा बन सकेंगे।

चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी सभी हथकंडा अपना रहे हैं। यही कारण ही अध्यक्ष के चुनाव के लिए किसी ने अपने साथ ही पत्नी का नामांकन करा दिया तो किसी ने बेटे व भाई को मैदान में उतारा हुआ है।

यह भी पढ़ें: Baghpat : भाजपा के बागी नेताओं पर बड़ी कार्रवाई, युवा जिलाध्यक्ष शशांक मलिक छह साल के लिए निष्काषित



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *