
मृतकों की भी बना दी गई वोटर पर्ची
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मतदाता सूची को कई चरणों में दुरुस्त करने का दावा करने वाले प्रशासन की पोल खुल गई है। इसमें बीएलओ की घोर लापरवाही भी उजागर हुई है। आलम यह है कि जिन लोगों की कई साल पहले मौत हो चुकी है, उन्हें मतदाता पर्ची में जिंदा दर्शा रखा है, जबकि जो लोग जीवित हैं, उनका मतदाता पर्चियों से नाम तक गायब है। ऐसे में लापरवाही के कारण लगभग 2000 से अधिक जीवित युवा अपने मत का प्रयोग करने से वंचित रह जाएगें।
मामला तब उजागर हुआ, जब बीएलओ द्वारा लोगों के घरों में मतदाता पर्चियां उपलब्ध कराई गईं। इसे लेकर लोग अब तहसीलों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा है। इसको लेकर लोगों में रोष पनपता जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Nikay Chunav Meerut: पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू, मतदान कल, 763 प्रत्याशी हैं मैदान में