class="post-template-default single single-post postid-2067 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Bageshwar Dham News: Dhirendra Shastri will visit Pradeep Mishra home district, will participate in program

सीहोर जाएंगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

बागेश्वर धाम सरकार के नाम से विख्यात धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जल्द ही पं. प्रदीप मिश्रा के गृहजिले में पधारेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सीहोर आ रहा हैं, वे रेहटी में आयोजित एक महायज्ञ समारोह में शिरकत करने वाले हैं। कुबेरेश्वर धाम के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अब तक एक बार भी छतरपुर नहीं गए, जबकि बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहली बार पंडित प्रदीप मिश्रा के गृह जिले सीहोर में आ रहे हैं। इससे पहले वह कभी सीहोर नहीं आए हैं।  

धार्मिक अनुष्ठान में होंगे शामिल

सीहोर जिले के रेहटी में आयोजित महायज्ञ में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शामिल होंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।  आयोजन समिति के संयोजक मेघराज यादव और नरेंद्र यादव के अनुसार बुदनी विधानसभा क्षेत्र के रेहटी में मां नर्मदा कल्पवास सेवा समिति द्वारा जाजनामा गांव के नर्मदा नदी के उत्तर पर स्थित जुगला टापू पर 27 कुंडीय शिवशक्ति नक्षत्रात्मक रुद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। धार्मिक आयोजन 29 अप्रैल से पांच मई तक आयोजित होंगे। यह धार्मिक आयोजन स्वामी रामभद्राचार्यजी महाराज एवं 1008 श्री महामंडलेश्वर बालयोगी बालकृष्ण दासजी महाराज के सानिध्य में होगा। आयोजन समिति के अनुसार कलश यात्रा और गणेश पूजन के साथ धार्मिक आयोजन की शुरुआत होगी। इसके बाद रुद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा की शुरुआत होगी। श्री राम कथा का वाचन यज्ञाचार्य डॉ. अरविंदाचार्य महाराज द्वारा किया जाएगा। 

दो मई को आएंगे धीरेंद्र शास्त्री

सात दिवसीय धार्मिक आयोजन में दो मई को छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री आएंगे। आयोजन की भव्यता देखते हुए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *