class="post-template-default single single-post postid-2049 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Atiq Ahmed's convoy passed through Shivpuri, mafia said - I did not hatch any conspiracy from jail

शिवपुरी में मीडिया से बात करता अतीक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस माफिया अतीक अहमद को अहमदाबाद से प्रयागराज ले जा रही है। इसी बीच कुछ समय के लिए माफिया अतीक अहमद को आज (बुधवार) शिवपुरी जिले के सुरवाया थाने में रोका गया। इसके बाद पुलिस का काफिला शिवपुरी से झांसी के लिए रवाना हो गया है।

माफिया बोला मीडिया की वजह से सुरक्षित हूं

शिवपुरी में रूके इस काफिले के बीच अतीक अहमद ने मीडिया से कहा, आपकी वजह से मैं सुरक्षित हूं। मैंने वहां से कोई फोन नहीं किया, वहां पर जैमर लगे हुए हैं। मैंने जेल से कोई साजिश नहीं रची। छह साल से मैं जेल में हूं। मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है।

बता दें,  प्रयागराज की जयंतीपुरम कॉलोनी में 24 फरवरी को उमेश पाल की दिनदहाड़े घर के बाहर गोली-बम मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अतीक अहमद उसके भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन समेत पूरे परिवार को पुलिस ने नामजद किया है। इस हत्याकांड के मामले में पुलिस सबूत जुटा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने अतीक अहमद से पूछताछ करने के लिए कोर्ट में एक सप्ताह पहले वारंट के तहत अर्जी दी थी। जिसके बाद कोर्ट ने अर्जी स्वीकार कर ली थी। कुछ वक्त पहले भी एक केस के सिलसिले में अतीक को गुजरात से यूपी ले जाया गया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें