class="post-template-default single single-post postid-1836 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Death of a woman returning from Mathura with medicines

दवा (सांकेतिक)

विस्तार

मथुरा में फरह की ओल चौकी क्षेत्र स्थित तातरुक गांव में मंगलवार को संदिग्ध हालत में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

अलीगढ़ के थाना गौड़ा स्थित गांव गिलेटा निवासी 46 वर्षीय राजवती पत्नी चंद्रपाल को चार मई को उसका भाई इंद्रजीत अपने साथ लेकर आया। सोमवार को उसकी तबीयत खराब हुई तो वह मथुरा स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल में दवा लेने के लिए सुबह ओल से चली। वापस लौटते समय अचानक उसकी हालत बिगड़ी और मौत हो गई।

सूचना पर पुत्र और भाई मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई मांगेलाल ने बताया कि नौ साल पहले महिला के पति की मौत हो गई थी। उसके चार बच्चे हैं। बेटा आकाश सेना में जवान है। इसलिए मिलिस्ट्री हॉस्पिटल का कार्ड बना था। वहीं से दवा लेकर लौटते समय अचानक मौत हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *