Car rammed into trolley while overtaking tractor, driver died on the spot, three injured

कार काटकर निकालना पड़ा शव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

छतरपुर जिले के नौगांव में झांसी-खजुराहो फोरलेन पर सोमवार की शाम बिलहरी ओवरब्रिज के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। झांसी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार वैगनआर कार आगे चल रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करते हुए पीछे घुस गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो महिलाओं समेत एक पुरूष गंभीर घायल है। मृतक ड्राइवर की पहचान राजेश यादव निवासी टौरिया मोहल्ला झांसी के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक पन्ना जिले के मड़ला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ललार के रहने वाले नवल आदिवासी अपनी पत्नि रहीस रानी का इलाज झांसी के राधे-राधे अस्पताल में करा रहे थे। सोमवार को ऑपरेशन के बाद उनकी पत्नी को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी, वे अपनी एक रिश्तेदार महिला एवं पत्नी को अस्पताल से छुट्टी कराने के बाद झांसी से ही किराए की कार के माध्यम से वापस पन्ना ले जा रहे थे। बिलहरी ओवरब्रिज के समीप ड्राइवर ने आगे चल रहे एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश की और उसमें टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ड्राइवर ट्रैक्टर से लगी ट्रॉली के भीतर कार सहित घुस गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में नवल सिंह और रहीस रानी भी घायल हुए, जिनमें रहीस रानी की हालत गंभीर होने पर एनएचएआई की एंबुलेंस से उसे तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया। हादसे की जानकारी लगने के बाद नौगांव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। ड्राइवर के शव को गाड़ी से बाहर निकालने के लिए मौके पर क्रेन भी मंगानी पड़ी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *