मनचलों द्वारा युवतियों को छेड़ने और प्रताड़ित करने की खबरें तो आती ही रहतीं है, लेकिन ग्वालियर में एक युवती ने ऐसे ही एक मनचले को जाल में फंसाकर अपने पास बुलाया और फिर उसकी चप्पलों से जमकर पिटाई की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

विश्व विद्यालय थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती और उसकी बहन को एक युवक मोबाइल पर कॉल और मैसेज कर परेशान कर रहा था। युवतियों ने उसे समझाने की कोशिश की। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। जिसके बाद युवती ने उसे सबक सिखाने की ठानी। युवती ने युवक को मिलने के बहाने आकाशवाणी के सामने स्थित झलकारी बाई पार्क पर बुलाया। उसने लड़के की पहचान पूछी। लड़की वहां पहुंची इसके थोड़ी देर बाद मनचला युवक भी वहां पहुंच गया और लड़की से जाकर मिला। लड़की ने पहले तो उसे बैठाया और फिर चप्पल उतारकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। 

झगड़ा होते देख पार्क में मौजूद अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। उन्हें कारण पता चला तो उन्होंने भी युवक पर अपने हाथ साफ किये। इस बीच सूचना पाकर विश्वविद्यालय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवती ने पुलिस को अपनी आपबीती बताई तो पुलिस ने मनचले युवक को तत्काल हिरासत में लिया और थाने ले गई।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें