class="post-template-default single single-post postid-1687 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Varanasi Crime: thieves broke the lock of the room and ran away with cash

Varanasi Crime: परिवार चैन की नींद सोता रहा, कमरे का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात लेकर फुर्र हो गए चोर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बड़ागांव थाना क्षेत्र के काजीसराय में रात में एक कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी और जेवरात चुरा लिया। चोरी करने के बाद चोर वहां से फरार हो गए और बगल के कमरे में सो रहे घरवालों को इसकी जानकारी भी नहीं हुई। सुबह उठने के बाद फोन पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। 

यह भी पढ़ें- साथ जिए..साथ मरे: काशी की जुड़वा बहनों ने मिर्जापुर हादसे में दम तोड़ा, सड़क पार कर रही थीं तभी…

जानकारी अनुसार बड़ागांव थाना क्षेत्र के काजीसराय में खुनखुन पटेल का मकान है। खुनखुन के अनुसार घर में अन्य स्थान पर जगह न होने के चलते पूजा घर में ही अनाज व अलमारी में गहने और रुपए भी रखे गए थे। भुक्तभोगी ने बताया कि सोमवार की रात में खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सोने के लिए अपने अपने कमरे में चले गए। रात में करीब 12 बजे के बाद किसी समय वहां चोर पहुंचे और पूजा घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए। उसके बाद हैंगर पर रखी चाबी लेकर अलमारी खोल कर उसमें रखे 92 हजार रुपए नगद और एक पैजनी, छह पायल‚ एक मंगलसूत्र‚एक हाथ का कड़ा‚ एक करधनी‚ एक नथिया‚ एक मांग टीका‚ सोने की एक अंगूठी‚ छह जोड़ी मीना‚ एक चाभी का छल्ला चोरी कर लिए। गायब हुए गहनों की कीमत करीब दो लाख बताई जा गई। सुबह करीब 3:30 बजे परिवार के सदस्य जब उठे तो कमरे का टुटा हुआ ताला देखकर वह हैरान रह गए। अंदर जाने पर पता चला कि अलमारी भी खुली हुई है और सामान भी बिखरा हुआ है। उसके बाद परिवार के लोग शोर मचाने लगे तथा पुलिस को सूचना दिए। 

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। वहीं भुक्तभोगी द्वारा यह भी बताया गया कि देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चोर को पहले से इसके बारे में जानकारी थी। कमरे में प्रवेश करने के बाद चोर कीमती गहनों और रुपए चुरा ले गया जबकि अन्य सामानों को छोड़ दिया। फिलहाल, इस बारे में पुलिस का कहना है कि परिवार या किसी करीबी व्यक्ति द्वारा ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जांच पड़ताल और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। अभी भुक्तभोगी द्वारा तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर दिए जाने पर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें