class="post-template-default single single-post postid-1613 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Ujjain News Due to fire in Khali factory breaking wall was extinguished with 13 fire engines

खली फैक्ट्री में लगी आग
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

उज्जैन के आगर रोड स्थित खली फैक्ट्री में आगजनी की घटना काफी भीषण थी, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेडकर्मियों को पहले जेसीबी से शेड और दीवार तोड़ना पड़ा, जिसके बाद 13 दमकल के माध्यम से इस आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी लगते ही चिमनगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी और आगजनी के कारणों का पता लगा रही है।

आगर रोड स्थित इंदिरा नगर के पास दाल मिल फैक्ट्री में खली बनाने का कार्य किया जाता है। देर रात एक बजे के आसपास प्रदीप इंटरप्राइजेस में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद कर्मचारी ने चिमनगंज थाने पर सूचना दी और इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

चार घंटे में बुझ पाई आग…

आग इतनी भीषण थी की दमकल की 13 गाड़ियों को बुलाना पड़ा। आग की बड़ी-बड़ी लपटों के कारण आग पर काबू पाने में तीन से चार घंटे का वक्त लगा। दमकल ने फैक्ट्री के शेड और दीवार को जेसीबी से तोड़कर आग पर काबू पाया।

केमिकल के कारण हुआ भीषण अग्निकांड…

फैक्ट्री के संचालक प्रदीप राजानी ने बताया कि रात को आग की सूचना मिली, फैक्ट्री में खली बनाने का कार्य किया जाता है। केमिकल और खली बनाने में काम आने वाला कपास के बोरों में और केमिकल के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। करीब 60 से 65 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *