class="post-template-default single single-post postid-1817 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Ujjain Mahakal: Salute to the donors in the court of Mahakal, donated 9 kg 351 grams of silver cobra and crown

उज्जैन महाकाल को भक्तों ने भेंट किए उपहार।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों ने मनोकामना पूर्ण होने पर बाबा महाकाल को चांदी के नाग और मुकुट का दान किया है। वहीं उत्तरप्रदेश के श्रद्धालु विवेक वर्मा की ओर से 51,000 रुपये की राशि का चेक मंदिर प्रशासक संदीप सोनी को सौंपा गया।

बता दें कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुगण विभिन्न अवसरों जैसे जन्मदिवस, सालगिरह, वरिष्ठजनों के स्मरण आदि पर स्वर्ण, रजत, नकद राशि आदि समय-समय पर दान करते हैं। साथ ही मन्दिर के प्रकल्पों यथा : निःशुल्क अन्नक्षेत्र हेतु सामग्री, गऊशाला हेतु गो-ग्रास, हरी घास, चारा, चिकित्सा इकाई हेतु जरूरी औषधियां, वैदिक शोध संस्थान के छात्रों, संस्थान हेतु सहायता आदि प्रदान करते हैं।

रविवार को ईस्ट गोदावरी, राज मंडुरी, आंध्रप्रदेश के भक्त श्रीनिवास नालंम ने बेटे ईश्वर विशाल के आग्रह पर बाबा महाकाल की सेवा में 7 किलो 341 ग्राम वजन के नागराज अर्पित किए गए। इस दौरान श्रीनिवास ने बताया कि उन्होंने पिछली बार बेटी “महाद्वी” के जन्मदिवस पर 3 किलो वजनी रजत के दो जलपात्र भगवान को अर्पित किए थे। इस दौरान श्रीनिवास के परिवारजन, प्रेरक पुरोहित योगेश शर्मा गुरुजी, मंदिर अधिकारी मूलचंद जूनवाल, प्रबंध समिति सदस्य पुजारी राम गुरु आदि भी उपस्थित थे।

कोलकाता के श्रद्धालु राजेश जायसवाल ने दो किलो 10 ग्राम वजन का सुंदर नक्काशीदार मुकुट बाबा महाकाल की सेवा में अर्पित किया। वहीं सुनील दुर्वेश मोरवाल निवासी अकोला ने बताया कि पिछली बार दर्शन पूजन के समय आरती में सम्मिलित हुए तब नंदी हॉल में लगी तीन घंटियों से प्रेरित होकर उन्होंने तीन बड़ी सुंदर पीतल की घंटियां अर्पित करने का निश्चय किया था, जिसे बाबा महाकाल के आशीर्वाद से पूर्ण किया। इसमें लगभग 52000 की लागत आई।

उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु ने किया 51000 का दान

पूजारी यश गुरु की प्रेरणा से कुशीनगर, उत्तरप्रदेश के श्रद्धालु विवेक वर्मा की ओर से 51,000 रुपये की राशि का चेक मंदिर प्रशासक संदीप सोनी को सौंपा गया। मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य पुजारी राम गुरु भी उपस्थित थे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *