class="post-template-default single single-post postid-1693 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Ujjain backward from DBT in Ladli Behan Yojana, collector issued notice to those responsible

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना के माध्यम से अपनी बहनों को इस योजना का जल्द से जल्द लाभ दिलाना चाहते हैं, लेकिन उज्जैन में 49 हजार 796 खाते ऐसे भी हैं जिन्हें अब तक आधार से लिंक नहीं किया गया है। इसके कारण योजना की पात्र महिलाओं को जून में इस राशि के खातों मे पहुंचने से वंचित रहना पड़ता है, लेकिन कलेक्टर ने इस गलती को तत्काल पकड़ा और दो दिनों में सभी खातों को आधार से लिंक करवाने के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही जिम्मेदारों को इस गलती पर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। 

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने लाड़ली बहना योजना के तहत खोले गए बैंक खातों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) से जोड़ने में पिछड़ने पर उज्जैन और घट्टिया जनपद के सीईओ तथा महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारियों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किए हैं। बताया कि जिले में लाड़ली बहना योजना के तहत कुल तीन लाख 29 हजार 823 आवेदन ऑनलाइन प्रविष्ट किए गए हैं। इनमें से 49 हजार 796 खाते अभी भी आधार से लिंक होना है। जिसे आगामी दो दिवस में आधार से लिंक करने अथवा नवीन खाते खुलवाने के आदेश जारी किए हैं।

ताकि मिल जाए योजना का लाभ

कलेक्टर ने सभी खाताधारक महिलाओं से अपील की है कि वे निकट के बैंक में जाकर अपने बैंक अकाउंट से आधार को लिंक कराकर खातों को डीबीटी इनेबल्ड कराएं, जिससे जून में लाड़ली बहना योजना के तहत खातों में सीधे राशि अंतरित करने पर पात्र महिलाओं को इससे वंचित न रहना पड़े।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *