
बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा में भाजपाइयों के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। एक ऑडियो के वायरल होने के बाद भाजपा की भीतरी जंग जगजाहिर हो गई है। वायरल ऑडियो के मुताबिक कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और रन्नौद भाजपा मंडल अध्यक्ष के बीच बात हुई थी। इस बातचीत में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भाजयुमो जिला अध्यक्ष नवनीत सेन को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए आड़े हांथों लिया था। इससे सेन समाज आक्रोश में है। सेन समाज ने विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। इसके बाद शिवपुरी में भी सेन समाज विरोध की तैयारी कर रहा है। लेकिन इससे पहले विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने एक वीडियो जारी कर सेन समाज से मांफी मांग ली है।
वीडियो के जरिए विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि मेरे अपने जिले में राजनितिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। नवनीत सेन जो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैं, वह पिछले डेढ़ साल से पार्टी और मेरे खिलाफ मेरी कोलारस विधानसभा में काम कर रहे हैं। इस बात की जानकारी मैं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के संज्ञान में ला चुका हूँ। व्यक्ति विशेष ने जब मुझे डेढ़ साल तक पीड़ा पहुंचाई। तब मेरे ऑडियो वायरल में जो बात निकली है, वह व्यक्ति विशेष के लिए निकली है। मैं आप सभी सेन समाज से माफी मांगना चाहता हूँ। साथ ही कहना चाहता हूँ कि उक्त व्यक्ति डेढ़ साल से विरोध कर रहा है। उस व्यक्ति के लिए सिर्फ मेरे द्वारा बात कही गई थी।
दरअसअल, वायरल ऑडियो कुछ ही दिन पुराना है। ऑडियो में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और भाजपा मंडल अध्यक्ष अवध बोहरे के बीच फोन पर बात हो रही है। उसमें रन्नौद मंडल अध्यक्ष अवध बोहरे अपने मंडल बूथ विस्तारक के काम में गति बढ़ाने को लेकर विधायक से मंडल में एक महामंत्री और एक उपाध्यक्ष बढ़ाने की बात कह रहे थे। जबकि विधायक संतुष्ट नहीं थे। इस ऑडियो में विधायक मंडल अध्यक्ष से नाराजगी जाहिर करते हुए कह रहे हैं कि मैं जो कहता हूं, वो करता हूं। यह बात पूरा संभाग जानता है। तुम ठीक चलो, वरना तुम्हें भी हटवा दूंगा। ऑडियो में विधायक ने भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के बारे में जातिसूचक बात भी कह दी थी। उसके बाद यह ऑडियो वायरल हो गया।