
चार आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शिवपुरी की कोतवाली पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट की योजना बनाने वाले चार आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने सजगता का परिचय देते हुए एक बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपी सात और आठ मई की रात को किसी बस या किसी ट्रक को लूटने की योजना बना रहे थे।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 18 बटालियन के पास कुछ लोग किसी बस या ट्रक को लूटने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक रघुवंश प्रसाद सिंह भदौरिया द्वारा आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं सीएसपी अजय भार्गव के मार्गदर्शन में टीआई कोतवाली अमित सिंह भदौरिया, टीआई देहात विकास यादव एवं थाना प्रभारी फिजीकल अरविन्द छारी के नेतृत्व में टीमें गठित कर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश देकर आरोपियों सादिक अली पुत्र लियाकत अली, फुरकन पुत्र जाफर अली, रजाकत अली उर्फ लावरिया पुत्र जलालुददीन, सैफअली खान पुत्र मोहम्मददीन को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी उत्तराखंड के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे एक 315 बोर का कटटा, दो कारतूस, एक फरसा, एक लोहागी, एक सरिया जब्त किया गया है। आरोपियों द्वारा वीडियो कोच बस या ट्रक को लूटने की योजना को सफल होने से पूर्व ही इन्हें गिरफ्तार कर इनकी योजना को विफल कर दिया गया। इनका एक साथी दिलशाद अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।