class="post-template-default single single-post postid-1576 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


MP Weather Update: Hail may fall in Seoni today, rain alert in 14 districts, heat will increase after May 15

मौसम
– फोटो : Self

विस्तार

मध्यप्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है। कुछ दिनों से जारी ठंडक सोमवार को कम हुई है। तापमान में बढ़त दर्ज की गई। नरसिंहपुर, रतलाम,  टीकमगढ़ में दिन का पारा 41 डिग्री दर्ज किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश में 15 मई के बाद ही हीट वेव चल सकती है। वहीं बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ का असर मध्य प्रदेश पर भी दिखाई पड़ेगा। सिवनी में मंगलवार को ओले गिर सकते हैं, वहीं 14 जिलों में बारिश की संभावना भी जताई गई है। 

मौसम केंद्र की रिपोर्ट बता रही है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ग्वालियर, जबलपुर एवं सागर, भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। अधिकतम तापमान इंदौर, उज्जैन, सागर संभाग के जिलों में काफी बढ़े। अधिकतम तापमान एक बार फिर 40 डिग्री के पार जाने लगा है। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कह रहा है कि रीवा संभाग के जिलों में एवं निवाड़ी, अनूपपुर, सागर, शहडोल, टीकमगढ़, छतरपुर, सिवनी, रायसेन, ग्वालियर, विदिशा, नर्मदापुरम, नीमच एवं मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। विभाग की ओर से ऑरेंड अलर्ट भी जारी किया गया है, जिसके अनुसार सिवनी जिले में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। यलो अलर्ट के मुताबिक रीवा संभाग के जिलों में निवाड़ी, अनूपपुर, सागर, शहडोल, टीकमगढ़, छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज हवा चलेगी। 

‘मोचा’ भी डालेगा असर

बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ का असर मध्यप्रदेश पर भी पड़ेगा। प्रदेश के कुछ हिस्सों में 40 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से आंधी चलेगी, तो हल्की बारिश भी हो सकती है। ऐसे में गर्मी के तेवर फिर ठंडे पड़ सकते हैं।  मौसम विभाग के अनुसार, ‘मोचा’ का असर अगले दो-तीन दिन में तेज हो सकता है। इससे देश के पूर्वी हिस्सों के साथ मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों में भी असर पड़ेगा। हालांकि, मध्यप्रदेश में तेज बारिश होने के आसार नहीं हैं।

क्यों बदल रहा मौसम

मौसम वैज्ञानिक बता रहे हैं कि वर्तमान में तीन वेदर सिस्टम एक्टिव हैं। एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान के पास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में एक्टिव है। उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। 10 मई तक अवदाब के क्षेत्र के चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में हो रही इस हलचल के कारण हवाओं का रुख बदलने लगा है। रविवार के हवा का रुख पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी रहा। इस वजह से मध्य प्रदेश के अधिकतर शहरों में दिन के तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई। 

प्रदेश के बड़े शहरों के हाल

शहर   अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
भोपाल         38.5 25
इंदौर          38.4 24.5
ग्वालियर          40.5 22.9
जबलपुर        37.5  24.6 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *