class="post-template-default single single-post postid-1802 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


MP News: Action started to bring the students trapped in Manipur back to the state, CM talked to the students

सीएम शिवराज सिंह चौहान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मणिपुर हिंसा में फंसे छात्रों को मध्य प्रदेश वापस लाने की कार्रवाई शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मणिपुर में फंसे छात्रों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मणिपुर में फंसे छात्रों को वापस निकालने को लेकर मणिपुर के मुख्यमंत्री और राज्यपाल से फोन पर चर्चा की। इसके बाद उन्होंने मणिपुर में पढ़ाई कर रहे छात्रों से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के बच्चे सुरक्षित है। उन्हें प्रदेश वापस लाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री कार्यालय आपसी संपर्क में हैं।

 

प्रदेश के 20 से अधिक छात्र मणिपुर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्पोटर्स और एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं। इससे पहले गृहमंत्री नरोत्म मिश्रा ने कहा कि मणिपुर हिंसा में मध्य प्रदेश के 20 लोग फंसे है। 12 के नंबर मिल गए हैं। कुछ बच्चों ने आने की स्वीकृति दी है। कुछ का कहना है कि हम सुरक्षित है। मिश्रा ने कहा कि पहले बच्चों को कोलकाता लाया जाए। इसके बाद रूटीन फ्लाइट से मध्य प्रदेश लाया जाएगा।

बता मणिपुर में बहुसंख्यक मैतई समुदाय को कोर्ट की तरफ से अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने कदम उठाने के कोर्ट के निर्णय के खिलाफ आदिवासी समूह विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसके खिलाफ करीब एक सप्ताह पहले निकाले गए मार्च के दौरान मणिपुर में हिंसा भड़क गए। जिसमें प्रदेश के छात्र भी वहां फंस गए।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *