class="post-template-default single single-post postid-1805 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


MP News: Six-year-old murdered in Bhind, dead body found in neighbor's cooler

(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भिंड जिले में कुछ ही महीने पहले 11 साल के मासूम आर्यन शर्मा की हत्या को न्याय भी नहीं मिला कि एक और हत्या हो गई। जिले में सात साल के मासूम की हत्या का मामला सामने आया है। वह पड़ोस में ट्यूशन के लिए जाता था। वहीं, कूलर में लाश मिली है। उसके पैर बंधे हुए थे। पड़ोसी परिवार का एक बेटा भी फरार है। पुलिस जांच कर रही है। 

मामला मिहोना थाना इलाके के मछंड कस्बे के वार्ड क्रमांक-पांच में रहने वाले सुशील त्रिपाठी का सात साल का इकलौता बेटा गुल्लू पड़ोस में रहने वाले अटल चौरसिया की बेटी से ट्यूशन पढ़ने जाता था। बुधवार को भी वह रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने गया। कई घंटे बीत जाने के बाद भी गुल्लू घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने ट्यूशन पढ़ने वाले अन्य बच्चों के घर पता किया। वह सब लोग तो समय पर ही घर पहुंच गए थे। गुल्लू की तलाश की गई। जब वह नहीं मिला तो परेशान परिजनों ने मछंड पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। तब तक शाम हो चुकी थी। 

शिकायत मिलने पर पुलिस पड़ोसी अटल चौरसिया के भतीजे संतोष चौरसिया के घर पहुंची। संतोष के घर के सबसे ऊपर बने कमरे में रखे कूलर के अंदर किसी ने गुल्लू को हाथ-पैर बांधकर पटक दिया था। पता चला कि संतोष चोरसिया का बड़ा बेटा उदित भी घर से गायब है। यह खुलासा होते ही पुलिस ने चौरसिया परिवार के सदस्यों को थाने में तलब किया और उनसे पूछताछ की। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।  

हत्या का कारण तलाश रही पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही मछंड क्षेत्र के आसपास इलाके के सैकड़ों लोग इकट्ठे हो गए। बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज़ से पुलिस ने भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया है। लहार एसडीओपी अवनीश बंसल ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। अभी मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से तीन आरोपियों को रात को ही गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, पुलिस हत्या के कारण का अभी पता नहीं लगा सकी है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

पांच महीने पहले भी सामने आया था ऐसा  

पांच महीने पहले इसी तरह भिंड रेलवे स्टेशन के पास 11 वर्षीय बालक की पड़ोसी स्कूल संचालक ने निर्मम हत्या कर दी। शव अगले दिन बोरी में बंधा मिला था। इस हत्याकांड में पुलिस ने पांच आरोपी बनाए थे। जिले में एक और बच्चे की हत्या ने इलाके में सनसनी फैल गई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें