
मुरैना में विवाद के बाद आरोपी ने दोस्तों को बुलवा लिया।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश के चंबल में हैरान कर देने वाला मामला आया है। खाने में पूड़ी समय पर नहीं मिलने पर विवाद हो गया और विवाद के बाद गोलियां चल गईं। शादी समारोह में भगदड़ मच गई। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक पूड़ी के लिए गोली चलने का मामला मुरैना शहर स्थित एक मैरिज गार्डन में सामने आया है। पुलिस ने बताया कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की हद में आने वाले शिव मैरिज गार्डन में गुरुवार रात शादी-समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। इसमें शाकिर खान (28) पूड़ियां परोस रहा था। परोस करते समय उसकी थाली में पूड़ियां खत्म हो गईं, तभी दावत खा रहे अंसार नामक युवक उससे पूड़ी मांगने लगा। शाकिर ने कहा कि अभी रुको कुछ ही देर में वह गर्म पूड़ियां लेकर आ रहा है। यह बात सुनते ही अंसार भड़क गया और उससे गालियां देने लगा। गालियां देने से मना किया गाय तो अंसार गार्डन से बाहर निकल गया। उसने फोन करके अपने दोस्त इरफान खान, राहुल उर्फ छिलका रजक तथा आकाश रजक को बुला लिया। उन्होंने गार्डन में घुसते ही गालियां देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर छिलका रजक ने कमर में लगा कट्टा निकालकर उससे फायरिंग शुरू कर दी।
अचानक गोलियां चलते ही गार्डन में भगदड़ मच गई। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंचती, आरोपी वहां से भाग गए। फरियादी ने पुलिस थाने पहुंचकर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अंसार को गिरफ्तार कर लिया है।