
एक करोड़ की डकैती का खुलासा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक व्यापारी के घर एक करोड़ रुपए की हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में पॉलिटेक्निकल के चार छात्रों को माल समेत गिरफ्तार किया है, एक आरोपी फरार है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर वारदात को अंजाम दिया था।
दरअसल, छतरपुर के नोगांव में ईशानगर चौराहे के पास स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार के मालिक ओमप्रकाश राजपुरोहित के घर बीती रात करीब 10 बजे रात आरोपियों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने सोने-चांदी के जेवर, 36 लाख कैश समेत एक करोड़ का सामान लेकर भाग गए थे। पीड़ित व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई।
पुलिस ने सूचना मिलते ही तत्परता दिखाते हुए शहर में नाकाबंदी की और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला सभी आरोपी पॉलिटेक्निक के छात्र हैं। आरोपियों ने बताया कि यूट्यूब पर वीडियो देखकर खुद इन तरीकों को इस्तेमाल किया। पुलिस की इस सफलता पर DGP ने पुलिस की तारीफ की है। वहीं, सागर IG ने टीम को 30 हजार इनाम देने की घोषणा की है।