
दुर्घटनाग्रस्त कार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर में भीषण सड़क हादसे में एक डॉक्टर समेत एक अन्य की मौत हो गई है, दोनों लोग बागेश्वर धाम दर्शन करने जा रहे थे और रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के मुताबिक छतरपुर निवासी राजकुमार चौरसिया के MBBS पुत्र डॉक्टर शिवम चौरसिया सहित एक अन्य बागेश्वर धाम दर्शन करने जा रहे थे। सिविल लाइन थाना इलाके के कादरी गांव के पास फोर लाइन सड़क पर भीषण सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई। फिलहाल एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।