
दीवार पर लिखा धमकी भरा संदेश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरैना में शुक्रवार (5 मई) को गांव में रहने वाले आरोपियों ने एक ही परिवार के छह लोगों को गोलियों से भून दिया था। मामले में पुलिस ने दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया था, जिन आरोपियों ने ताबड़तोड़ गोलियों से छह लोगों को मौत के घाट उतार दिया, वह अभी भी फरार चल रहे हैं। छह लोगों की मौत के बाद भी इन आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह अभी भी पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि गांव में रविवार रात पुलिस पहरा देती रही और आरोपी पीड़ित परिवारों के मकान पर धमकी भरा संदेश लिख कर चले। अज्ञात आरोपियों के द्वारा लिखा है कि “रंजीत की मौत निश्चित है”।
बता दें, रंजीत उस परिवार का सदस्य है, जिसमें छह लोगों की हत्या हुई है। पीड़ित परिवार को धमकी मिलने के बाद वह पूरी तरह से डरा हुआ है और उसको आशंका है कि कहीं आरोपी रात के अंधेरे में आकर फिर से हमला न बोल दें। साथ ही पीड़ित परिवार ने पुलिस से मांग की है कि उनकी सुरक्षा की जाए। अभी हत्या के मामले में सात आरोपी फरार हैं, जिनमें से तीसरे आरोपी को आज पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों पर 30-30 हजार का इनाम भी घोषित किया है। साथ ही उनकी मध्यप्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी तलाश जारी है।
बताते चलें, सोमवार को लेपा गांव में छह लोगों की हत्या के मामले में फरार चल रहे 30 रुपये के इनामी आरोपी सोनू तोमर को सिंहोनियां थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को रिमांड पर लेकर अन्य आरोपियों के और हत्या के बारे में पूछताछ के बाद जेल भेजा जाएगा। लेपा गांव में पांच मई को पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर छह लोगों की हत्या की गई थी। घटना के बाद हत्या करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे, जिनमें रज्जो और धीर सिंह नाम के दो आरोपी को पुलिस ने घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था।
वहीं, वीडियो के आधार पर रविवार को दिमनी थाना क्षेत्र से पुष्पा नाम की महिला आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस ने लोकेशन ट्रैस करके राजस्थान के सीकर जिले से 30 हजार रुपये के फरार चल रहे आरोपी सोनू तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसे रिमाड पर लेकर पुलिस घटना से जुड़ी हर एक पहलू से लेकर अन्य आरोपियों की भी पूछताछ करेगी। फिलहाल, 30–30 हजार के छह आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश मुरैना और भिंड जिले की पुलिस कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वहीं, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि बीते पांच मई को लेपा गांव में गोली मारकर छह लोगों की हत्या को लेकर फरार चल रहे 30 हजार के इनामी बदमाश सोनू तोमर को राजस्थान के सीकर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।