class="post-template-default single single-post postid-1783 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


ललितपुर। जिले में लोगों से लिफ्ट मांगने के बाद सूनसान जगह पर ले जाकर अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने महिला समेत गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला रात के वक्त लोगों से वाहन पर लिफ्ट मांगती थी और फिर साथियों के साथ उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जाता था। गिरोह जिलेभर में कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है।

दरअसल शहर के एक मोहल्ला निवासी मेडिकल स्टोर कर्मी से दो मई को एक महिला ने लिफ्ट ली थी। महिला उसे मसौरा बैरियर तक ले गई और वहां अपने साथियों संग मिलकर तमंचे के बल पर उसकी अश्लील वीडियो बनाई। साथ में जेब में रखे 10 हजार रुपये निकाल लिए और 70 हजार रुपये की मांग की थी। रुपये न देने पर फर्जी बलात्कार के मुकदमे में फंसाने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। पीड़ित ने तीन मई को कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया था। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया था। पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम उजागर किए थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इन आरोपियों को पकड़ा

पुलिस ने महिला से पूछताछ के बाद आरोपी इमरान खान पुत्र अनवर अली निवासी कस्बा महरौनी, शनि खान पुत्र इसरार खान निवासी मुक्तिधाम के पास कस्बा महरौनी और जावेद अली पुत्र रहवर अली निवासी ग्राम किसरदा थाना महरौनी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से एक सैमसंग मोबाइल फोन, एक चार पहिया वाहन, तीन मोबाइल फोन बरामद किए। क्षेत्राधिकारी सदर अवध नारायण राय ने बताया कि महिला सहित उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

इस प्रकार हुआ गिरोह का पर्दाफाश

नगर से लेकर देहात तक फैला था गिरोह का जाल

हिरासत के दौरान आरोपी महिला ने पुलिस के समक्ष कई राज उगले थे। इसमें उसके गिरोह के द्वारा कई लोगों को ब्लैकमेलिंग कर रुपया वसूल करने की बात बताई थी। साथ में उसके गिरोह का जाल नगर से लेकर देहात क्षेत्र तक फैले होना बताया था। पुलिस अभी भी इस मामले की जांच में जुटी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *