झांसी। रविवार की रात मऊरानीपुर के देवरी सिंहपुरा गांव में नशे में बेटे ने पिता की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हत्या की वजह अब तक साफ नहीं हुई है।
गांव में रहने वाले दयाल कुशवाहा (65) रविवार रात खाना खाने के बाद अपने घर के पास बाड़े में सो रहे थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे दयाल का बड़ा बेटा रामनाथ शराब के नशे में वहां पहुंचा और पिता पर लाठियों से तबाड़तोड़ वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। इसके बाद रामनाथ मौके से भाग गया। कुछ देर बाद रामनाथ ने अपनी बेटी को फोन करके इस घटना की जानकारी दी। यह सुनकर बेटी के होश उड़ गए। उसने पूरी बात परिजनों को बताई।
परिजन जब बाड़े में पहुंचे तब तक दयाल की मौत हो चुकी थी। परिजनों द्वारा दी गई सूचना पर कोतवाल तुलसीराम पांडेय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ का कहना है कि रामनाथ नशे का आदी है। नशे में ही उसने हत्या की। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या की वजह अभी साफ नहीं हुई है।
तीन माह से था लापता, रविवार को ही घर आया था
रामनाथ तीन माह पहले अचानक लापता हो गया था। रविवार को ही वह घर आया था। पुलिस की पूछताछ में रामनाथ लगातार अपना बयान बदल रहा है। कभी कहता है कि पूरा परिवार खराब है तो कभी पिता खराब हैं। कभी अपनी बेटी एवं अन्य परिजनों को भी खराब बताता है।