
अस्पताल में घायलों का जारी है इलाज।
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
खरगोन जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 24 लोगों की जान चली गई, वहीं 43 लोग घायल हो गए। दर्दनाक घटना को अभी 10 घंटे भी नहीं गुजरे थे कि जिले में एक और सड़क हादसा हो गया। हादसे में स्कूटी सवार एक युवती की मौत हो गई तो वहीं दो अन्य घायल हो गए।
यह है पूरा मामला
खरगोन जिले के बड़वाह में खंडवा-इच्छापुर मार्ग पर आम वाले बाबा के पास स्कूटी सवार तीन युवतियां आइशर की चपेट में आ गईं थी। ओंकारेश्वर निवासी तीनों युवतियां एक ही स्कूटी पर सवार थीं। इस दौरान पीछे से आ रहे वाहन आयशर वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें नंदा सोलंकी की मौके पर ही मौत हो गई। नंदा के साथ ही बैठी नंदिनी सोलंकी और नेहा गंभीर रूप से घायल हो गईं। इन्हें राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बता दें, इसी खंडवा इच्छापुर मार्ग पर कल भी एक मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
जानिए, क्या बोला चश्मदीद
घटना के चश्मदीद राहगीर नारायण ने बताया कि जब वे अपने ऑटो से जा रहे थे तो उनके सामने से एक आयशर आ रही थी, जिसने तीन सवारियों वाली एक स्कूटी को टक्कर मार दी। नारायण ने बताया कि स्कूटी सवार युवतियों ने आयशर से आगे निकलने के लिए उसे क्रॉस कर आगे बढ़ी तब अचानक उन्होंने ब्रेक लगा दिया, जिससे संतुलन बिगड़ने से वे गिर गई, जिस वजह से पीछे आ रहे आयशर वाहन ने उन्हें रौंद दिया। नारायण ने बताया कि उन्होंने अपना ऑटो रोककर आयशर वाहन को धक्का मार कर पीछे किया और घायल युवतियों को अपने ऑटो में डालकर अस्पताल पहुंचाया।