संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Wed, 10 May 2023 12:50 AM IST
उरई। डीफार्मा की छात्रा ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। छात्रा बस्ती जिले की निवासी थी और अमेठी से भोपाल जा रही थी। जीआरपी की सूचना पाकर उरई स्टेशन पहुंचे परिजनों ने शिनाख्त की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बस्ती जनपद के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के ठाकुरपुर गांव निवासी भीमप्रकाश शुक्ला गोंडा में पुलिस विभाग में आरक्षी है। उनकी बेटी आकांक्षा शुक्ला (21) भोपाल में डीफार्मा कर रही थी। पिता ने बताया कि उन्होंने आकांक्षा को सोमवार ढाई बजे बस्ती से अमेठी के लिए बस में बैठाया था। आकांक्षा का प्रतापगढ़ से भोपाल जाने वाली भोपाल एक्सप्रेस नंबर 12184 के एस 12 कोच में 11 नंबर सीट पर रिजर्वेशन था।
पिता ने बताया कि उन्होंने फीस के लिए 25 हजार रुपये और खर्चे के लिए पांच हजार रुपये बेटी को दिए थे। उनकी रात में दो बार बेटी से फोन पर बात भी हुई थी। 10.10 बजे के बाद बेटी का फोन स्विच हो गया। ट्रेन उरई स्टेशन पर रात 2.33 बजे पहुंची। जहां आकांक्षा ट्रेन से उतर गई। आकांक्षा ने एक कैंटीन से पानी की बोतल ली और झांसी की ओर पैदल चल दी। इसके बाद झांसी की ओर से आने वाली किसी ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई।
रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग करने वाले चाबीमैन शिवसिंह की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके बाद खोजबीन में छात्रा का बैग भोपाल से बरामद कर लिया है। जीआरपी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना पर परिजन आ गए हैं। परिजन घटना का कारण नहीं बता पा रहे हैं।