class="post-template-default single single-post postid-1786 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Three prosecuted for violating code of conduct

पड़े हुए शराब के पैकेट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सादाबाद में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में उड़नदस्ता प्रभारी द्वारा कस्बे के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। इन्हें सोमवार की शाम सुभाष गली स्थित श्री वासुदेव विद्या मंदिर से खाद्य सामग्री के साथ पकड़ा गया था। परिसर से नकदी और शराब भी मिली थी। 

उप निरीक्षक दिनेश सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि वह टीम के साथ नगर पंचायत चुनाव उड़नदस्ता ड्यूटी और आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए निकाय क्षेत्र में तैनात थे। सोमवार शाम करीब 6 बजे अंकुश गौड़ पुत्र राम प्रकाश शर्मा निवासी प्रोफेसर कॉलोनी द्वारा चुनाव में प्रतिबंधित सामग्री लोगों को बांटने की सूचना दी गई थी। मौके से टीम ने कुछ लोगों को खाद्य सामग्री बांटते पकड़ लिया। 

परिसर से 8000 रुपये भी मिले थे। जबकि विद्यालय से शराब भी बरामद हुई। मामले में अरविंद कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी मोहल्ला बरीवाला, रामेश्वर गर्ग पुत्र गोपीराम निवासी नदी वाली गली, किशन गोपाल पुत्र रमेश चंद्र निवासी मोहल्ला बरौलियान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *