Doctor Strike: Patient died due to lack of treatment in Gwalior

ग्वालियर में डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज खासे परेशान दिखे।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। डॉक्टरों की हड़ताल के बीच एक मरीज की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि इलाज नहीं मिलने से जान गई है। मरीज की तबीयत बिगड़ी तो कोई देखने वाला नहीं था। 

गौरतलब है कि अपनी मांगों को लेकर प्रदेशभर के डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। ऐसे में अस्पतालों में मरीज इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं। ग्वालियर के 1000 बिस्तर वाले अस्पताल में अमर सिंह बाथम नाम का मरीज पिछले 15 दिन से भर्ती था। मरीज को सांस की तकलीफ थी। मरीजों के परिजनों का आरोप है कि लगातार मरीज में सुधार हो रहा था, लेकिन अचानक उनकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मंगलवार रात से कोई भी डॉक्टर उन्हें देखने के लिए नहीं आया और बुधवार को बताया गया कि सभी डॉक्टर हड़ताल पर हैं। इसलिए मरीज को सही तरीके से इलाज नहीं मिला और उसने दम तोड़ दिया। 

इधर अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि जयारोग्य अस्पताल में आयुष विभाग के डॉक्टरों द्वारा मरीजों को देखा जा रहा है। साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज नर्स स्टाफ सहित जूनियर डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *