विस्तार
उत्तर प्रदेश में करीब 49 दिनों के बाद 100 से कम कोरोना संक्रमित मिले हैं। सोमवार को 62 नए मरीज मिले।
इनमें गौतमबुद्धनगर के 10, लखनऊ व मिर्जापुर के आठ-आठ, कासगंज के छह, पीलीभीत व अमरोहा के चार-चार, जौनपुर, बुलंदशहर व सहारनपुर के तीन-तीन, गाजियाबाद के दो और मेरठ के एक मरीज शामिल हैं। वहीं 161 लोग कोरोना मुक्त हो गए हैं।
ये भी पढ़ें – केरल में ट्रेनिंग… मुसलमानों पर अत्याचार के नाम पर गुमराह, बेहद खतरनाक थे परवेज-रईस के मंसूबे
ये भी पढ़ें – निर्दयता: आखिरी सांस तक बेटे का गला कसता रहा विनोद, बेटी बोली- भाई हाथ-पैर चला रहा था… पर पापा ने छोड़ा नहीं
प्रदेश में अब एक्टिव केस 1,212 हैं। गत 20 मार्च को 103 मरीज मिले थे। इसके बाद मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ।
हालत यह था कि 19 अप्रैल को एक साथ 900 मरीज मिले थे। हालांकि इसके बाद मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट हुई।