
सुप्रसिद्ध गायिका वेलेंटिना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर जिले के विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में रसिया और इटली की सुप्रसिद्ध गायिका वेलेंटिना ने अपनी आवाज का जादू दिखाया। उन्होंने सच्चा प्यार और बच्चों को आत्मनिर्भर कैसे बनाएं, विषय पर आधारित दो गीत यहां गाए।
अपने पहले गीत के माध्यम से उन्होंने सच्चा प्रेम कैसा होता है, इसकी पहचान को रेखांकित किया। वहीं, दूसरे गीत के माध्यम से बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के तरीके बताए। इस दौरान खजुराहो की ऊषा कारपेंटर और नन्हे गायक श्रेष्ठ भारती ने भी गीत गाए।
वेलेंटिना ने बताया कि उन्हें खजुराहो से बेहद लगाव है और वे अक्सर यहां आती रहती हैं। कार्यक्रम में राजनगर नगर परिषद अध्यक्ष जीतू वर्मा हेमन्त कारपेंटर, दीपक शर्मा, महेन्द्र अहिरवार, अंजुल सिंह और श्वेता सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।