
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सहित अन्य लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर ने ट्रांसपोर्ट नगर में पानी की टंकी, सुलभ शौचालय, पार्किंग एरिया, पुलिस चौकी और स्ट्रीट लाइट लगाने तथा विद्युत खंभे व्यवस्थित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर के दुकानदारों और संघ के लोगों की समस्याएं को भी सुनकर नगरपालिका, एमपीईबी को समाधान करने एवं आवश्यक आधारभूत संरचना को व्यवस्थित ढंग से विकसित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि पानी की टंकी से कनेक्शन चालू करें और सुलभ शौचालय एवं पूरे एरिया की नियमित सफाई कराएं। स्ट्रीट लाइट चालू करें और पार्किंग प्वांइट निश्चित हो। कलेक्टर ने नगर पालिका को कैंप आयोजित कर ट्रांसपोर्ट नगर के दुकानदारों व लोगों की नल कनेक्शन सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए।
साथ ही ट्रैफिक पुलिस और थाना प्रभारी को पेट्रोलिंग करने एवं पुलिस चौकी चालू करवाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी से कचरा गाड़ी में कचरा डालने की अपील करते हुए कहा कि बाहर से दुकानों को ट्रांसपोर्ट नगर में ही शिफ्ट करने के निर्देश दिए।