
दंपती ने कोर्ट के बाबू को पीटा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भिंड न्यायालय परिसर में न्यायाधीश के चेंबर के बाहर पति-पत्नी के बीच मारपीट बीच-बचाव करने आए न्यायालय के बाबू को पत्नी और उसके परिजनों ने पीट दिया। पुलिस ने महिला और उसके परिजनों पर शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार गोहद थाना इलाके की ऐंचाय रोड पर रहने वाली दीप्ति नाम की महिला ने अपने पति वीरेंद्र खटीक पर दहेज एक्ट का मामला दर्ज कराया था, जिसके लिए दोनों पक्षकार शुक्रवार को गोहद न्यायालय पहुंचे, जहां पर न्यायाधीश के कक्ष के बाहर ही पति-पत्नी दीक्षा और वीरेंद्र में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि दोनों में मारपीट शुरू हो गई, न्यायालय परिसर न्यायाधीश के कक्ष के बाहर हंगामा होता देख काफी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिस पर न्यायालय के बाबू भास्कर राव त्रिवेदी ने बीच-बचाव कराकर मामला शांत कराने की कोशिश की, जिसमें दीप्ति, उसकी बहन दीक्षा, भाई शिवम खटीक और पति वीरेंद्र ने मिलकर बीच बचाव करा रहे न्यायालय के बाबू भास्कर राव त्रिवेदी की जमकर पिटाई कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची गोहद थाना पुलिस ने पति वीरेंद्र खटीक, पत्नी दीक्षा उसकी बहन दीप्ती और भाई शिवम खटीक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा व मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।