बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 124 से ज्यादा बाघ हैं। लेकिन इन दिनों बाघ छोटा भीम सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मगधी जोन में सफारी पर जाने पर सैलानियों को अक्सर छोटा भीम अलग-अलग हरकतें करता दिखाई देता है। हाल ही में सफारी पर गए पर्यटक छोटे भीम की मदमस्त चाल देखकर अपना दिल हार बैठे। सैलानियों ने छोटे भीम की मस्त चाल को कैमरे में कैद किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में छोटा भीम जंगल की सड़क को पार करते हुए मस्ती से वाक करता हुआ नजर आ रहा है। इससे कुछ वक्त पहले छोटा भीम मगधी जोन के जंगल में अपनी टैरिटरी बनाते हुए और पेड़ों पर स्प्रे मार्किंग करते हुए सैलानियों को दिखाई दिया था।