
पहाड़ी पर मिली महिला की लाश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के बागेश्वर धाम गढ़ा गांव की पहाड़ी पर एक महिला की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिलने का मामला सामने आया है। घटना और मामले की जानकारी मिलने पर बमीठा टी आई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं।
प्रथम दृष्टया महिला अज्ञात बताई जा रही है जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। लोगों के मुताबिक महिला मानसिक रूप से बीमार थी, जो कई दिनों से बागेश्वर धाम में घूम रही थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि परिजन महिला को तंत्र-मंत्र और भूत-प्रेत भगाने में मशहूर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास लेकर आए होंगे और सही होने के लिए छोड़ गए होंगे। महिला पिछले काफी दिनों से यहां भटक रही थी। महिला बेहद गंभीर और संदिग्ध हालत में मृत अवस्था में मिली है, पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से ले रही है और कई पहलुओं पर जांच कर तथ्य जुटाने और मामले की सघन जांच में जुटी हुई है।