Shahdol News Congress workers submitted memorandum to station in-charge to stop illegal business

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत कई स्थानों पर अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में इस मामले पर थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। अगर कार्रवाई 10 दिन के भीतर नहीं होती है तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन कर सड़कों पर उतरेगा।

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुपम गौतम ने जानकारी देते हुए यह भी बताया है कि नए थाना प्रभारी के आते ही अमलाई थाना क्षेत्र में अवैध कारोबारियों का काम धड़ल्ले से शुरू हो गया है। इसको लेकर वह काफी दिनों से इस मामले पर ज्ञापन देने को लेकर अपने साथियों से चर्चा कर रहे थे, अब ज्ञापन थाना प्रभारी को ही सौंपा गया है और थाना प्रभारी से  माफियाओं के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की बात की गई है।

ज्ञापन में युवक कांग्रेस ने इस आशय का उल्लेख किया गया है कि थाना क्षेत्र में कुछ महीने से अवैध कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। खुलेआम सट्टे की बुकिंग ली जा रही है। चीफ हाऊस, अमराडंडी, चीन नंबर दारू भट्टी के पीछे, छोटी अमलाई, रेलवे कॉलोनी सहित अन्य ठीहों में सट्टे की बुकिंग ली जा रही है। सट्टे के इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के ऊपर उचित कार्रवाई की जाए, पुरानी अमराडंडी के नाले के ऊपर जुओं के फड़ का संचालन हो रहा है। अवैध रूप से रेत खनन कर ट्रैक्टरों से परिवहन किया जा रहा है। सिद्ध बाबा के पीछे जंगल दफाई में कोयले का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। अमलाई ओसीएम से चोरी हुए कोयले की खरीद-फरोख्त की जा रही है। अवैध कोयले के प्लाट संचालित होने से असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।

युवक कांग्रेस ने मांग की है कि इन सभी बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए अवैध कार्यों को जल्द से जल्द बंद कराया जाए। आगामी 10 दिनों में कार्रवाई नहीं होती है तो जिला युवक कांग्रेस वरिष्ठ कांग्रेस जन उग्र आंदोलन करेंगे। ज्ञापन सौंपते समय युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुपम गौतम, युवा कांग्रेस महासचिव सुफियान ख़ान, विधानसभा जयसिंहनगर अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सबी ख़ान बंटी, अंकित सिंह, शेख आबिद, ब्लॉक अध्यक्ष शेख साजलि सन्नी, हर्षित, प्रदीप और राहुल सहित युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें