
चीता धात्री
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में बंद नामीबिया से आई चीता धात्री (तिबलिसी) को अब कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में रिलीज किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि उसके दक्षिण अफ्रीकी चीतों के साथ रहते हुए सात दिन हो गए हैं, अब उसको खुले जंगल में छोड़ने का निर्णय वरिष्ठों के निर्देश के बाद लिया जा चुका है।
सूत्रों की माने तो गुरुवार को मादा चीता धात्री को वन विभाग की टीम द्वारा खुले जंगल में छोड़ने का ट्रायल भी किया गया था, पर उसमें सफलता नहीं मिल सकी। अब सप्ताह भर बाद फिर से इनको खुले जंगल में छोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में तीन नामीबियाई और 11 साउथ अफ्रीकी चीता कैद हैं। इन चीतों को खुले जंगल में छोड़ने के लिए कूनो प्रबंधन द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के बाद कोशिश शुरू कर दी है, जिसमें गुरुवार को एक नामीबियाई चीता धात्री और दो साउथ अफ्रीकी चीतों को खुले जंगल में छोड़ने की योजना के तहत प्रयास किया गया। लेकिन प्रयास असफल रहा, अब बताया जा रहा है कि एक सप्ताह के अंदर चीता धात्री और दो चीतो को अब कभी भी कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में छोड़ा जा सकता है।
बताते चलें, 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर नामीबिया से लाए गए आठ चीतो में से धात्री चीता भी है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जन्मदिवस पर आठ चीतों को कूनो नेशनल पार्क के क्वॉरेंटीन बाड़ो में छोड़ा था, जिसमें धात्री चीता भी थी। क्वॉरेंटीन समयावधि पूर्ण करने के बाद अब धात्री के साथ दो और चीतों को कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में छोड़ा जाएगा।