class="post-template-default single single-post postid-1435 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Mirzapur Accident: Fortuner overturned after hitting the divider, one dead, four injured

टायर फटने से असंतुलित हुई फॉर्च्यूनर कार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मिर्जापुर में पड़री थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भरपुरा गांव के पास राजपूत ढाबा के सामने शनिवार की सुबह टायर फटने से असंतुलित होकर फॉर्च्यूनर पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत  हो गई, चार  लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- Mirzapur: दक्षिणी परिसर के पशु चिकित्सा विज्ञान के छात्रों ने फहराया परचम, जीती राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता

बलिया के रहने वाले लोग मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम गए थे। वहां से सभी फार्च्यूनर से अपने घर बलिया लौट रहे थे। फॉर्च्यूनर पड़री थाना क्षेत्र के भरपूरा हाईवे पर राजपूत ढाबा के ठीक सामने पहुंची तो असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री ले गई। जहां डाक्टर ने रमेश कुमार (31) निवासी जलालपुर थाना कोतवाली जिला बलिया को मृत घोषित कर दिया। वही मृतक के बड़े भाई चालक विनोद कुमार (38), रवि कुमार गुप्ता (30)  निवासी देवरिया, आशुतोष सिंह निवासी रीवा, अमित गर्ग निवासी छतरपुर मध्य प्रदेश को हल्की चोटे आई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बड़े भाई की लिखित सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अजित श्रीवास्तव ने बताया कि फार्च्यूनर पलटने से एक की मौत हो गई। चार लोग घायल हुए है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें