class="post-template-default single single-post postid-1459 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Aligarh students also stuck in Manipur NIT campus

एनआईटी केंपस में रूके हुए छात्र
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार

मणिपुर हिंसा में यूपी के गाजियाबाद, गोरखपुर, महोबा, आगरा,गोण्डा , लखनऊ, अलीगढ़ आदि जिलों के छात्र फंसे हुए हैं। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी केंपस में फंसे हुए छात्र सकुशल बाहर निकलने की यूपी सरकार से मदद मांग रहे हैं।

छात्र एनआईटी के हॉस्टल में फंसे हुए हैं, प्रबंध तंत्र ने उन्हें घर जाने के लिए कह दिया है। केंपस में अलीगढ़ के भी छात्र फंसे हुए बताए जा रहे हैं। केंपस से बाहर का माहौल खतरे से खाली नहीं है। पांच दिनों से वहां इंटरनेट बंद है। केंपस में पीने के लिए पानी भी बड़ी बमुश्किल से मिल रहा है। वहां सीआरपीएफ के कुछ जवान लगे हुए हैं। वहां कर्फ्यू  लगा हुआ है, सरकार ने गोली मारने के आदेश दिए हुए हैं। छात्र यूपी सरकार से सुरक्षित घर पहुंचाने की अपील कर रहे हैं।

मणिपुर में पिछले कई दिनों से जातीय हिंसा भड़की हुई है। जिससे वहां आगजनी, तोड़फोड़, लूटपाट और हत्या से स्थिति भयावह बना हुआ है। मणिपुर सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है। वहां आर्मी और असम राइफल्स के जवान तैनात हैं। छात्रों के जान पर बनी हुई है। 

फंसे छात्रों ने बयां किया हाल

छात्र राजवीर ने बताया कि एनआईटी में एक झील से पानी आता है। बताया जा रहा है कि उसमें जहर डाल दिया गया है। जिससे पीने लायक पानी की किल्लत है। एक छात्र को एक दिन में एक लीटर बोतल पानी दिया जा रहा है।  हॉस्टल में खाने-पीने का इंतजाम भी कम रह गया है। हॉस्टल प्रबंधन ने खाना देने से मना कर दिया है और घर लौटने के लिए कहा है। 

छात्र ने बताया कि यूपी के अभय प्रताप, गौरव, प्रतीक, शिवा, मानव आदि 25 छात्र घर वापस लौटना चाहते हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से छात्रों ने घर सुरक्षित पहुंचाने की गुहार लगाई है। छात्र जितेन्द्र  ने बताया कि यहां हालत बहुत खराब है, ज्यादा दिन तक रूकना मुश्किल होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *