
महेश चंद्र पाल की फाइल फोटो व हादसे के बाद रोते-बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कन्नौज जिले के छिबरामऊ में घर से भोर में कूड़ा डालने के लिए गए वृद्ध की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नगर के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी महेश चंद्र पाल (63) शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे घर से कूड़ा डालने के लिए बंबा के पास गए थे।
तभी जीटी रोड के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। महेश चंद्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर कोतवाल संतोष कुमार कुशवाहा मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि मृतक महेश चंद्र निगम मंडी के सामने पंचर की दुकान किए हुए हैं। उनके परिवार में चार बेटी व एक बेटा है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।