Bhanwar Singh said - I will not leave BJP, I will remove the evil of the organization by exposing the truth

भंवर सिंह शेखावत
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार

भाजपा के पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत के स्वर इन दिनों मुखर है। वे लगातार पार्टी के बडे नेताअेां के खिलाफ मोर्चा खोल रहे है। इस बीच उनके भी कांग्रेस में जाने की सुगबुगाहट चल पड़ी, लेकिन शेखावत ने कहा कि वे भाजपा छोड़कर नहीं जाएंगे। सचाई उजागर कर वे संगठन में फैली बुराईयों को दूर करना चाहते है। यदि संगठन के नेता नहीं सुनेंगे तो फिर देखा जाएंगा। कांग्रेस से तो पहले भी आफर आ चुका है, लेकिन मैं भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता हुं।

शेखावत ने कहा कि वे अपनी बात भाजपा के वरिष्ठ नेताअेां के बीच भी रखना चाहते है। तीन दिन पहले भोपाल में शेखावत को बुलाया गया था, लेकिन फिर मुख्यमंत्री और संगठन के नेताअेां से उनकी मुलाकात टल गई। शुक्रवार को उन्होंने सिंधिया समर्थक मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इसके बाद मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने पलटवार करते हुए कहा था कि शेखावत अस्वस्थ होने के कारण संयम खो चुके है और  बेवजह आरोप लगा रहे है।

शेखावत होटलकांड उठाने की तैयारी में

दत्तीगांव के ट्वीट के बाद भंवर सिंह शेखावत ने बदनावर होटल कांड के जरिए दत्तीगांव को घेरने की तैयारी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस युवती ने मंत्री दत्तीगांव को रैपिस्ट बताया था, वह लापता है। उसके परिजन उसे खोज रहे है। होटल को भी मंत्री के दबाव में बेवहज तोड़ा गया। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत भी नहीं ली।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *