
मौके का मुआयना करती पुलिस टीम व मौजूद लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा कोतवाली देहात क्षेत्र की ग्राम पंचायत पवांस में दो मई को कच्छा बनियानधारी गिरोह ने गोकशी की थी। इसका खुलासा शनिवार को जांच समिति की ओर से लिए गए घायलों के बयानों में हुआ है। जांच समिति ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। एक गर्भवती गाय को भी काटने की बात सामने आई है।
ये है मामला
ग्राम पंचायत पवांस के गांव दलेलपुर में बनी गोशाला पहुंचकर शनिवार को एएसडीएम वेदप्रिय आर्य और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने घायलों के बयान लिए। घायलों ने बताया कि गोकशी करने वालों की संख्या 25 से 30 रही थी। सभी लोग कच्छा और बनियान पहने हुए थे, जबकि रखवाली करने वाला व्यक्ति पूरे कपड़े पहने था।
ये भी पढ़ें – हत्या या हादसा: स्कॉर्पियो ने रौंदा युवक, सीसीटीवी फुटेज देख कांप गए परिजन; पुलिस भी हैरान