Nikay Chunav Due to trend of Muslim voters candidates were shocked could not be a breach in votes

मुस्लिम मतदाता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आगरा नगर निगम के चुनाव में मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण नहीं हो सका। मंटोला, ढोलीखार, नाई की मंडी, गुलाबखाना, काजीपाड़ा, वजीरपुरा, हींग की मंडी, शहीद नगर सहित अन्य इलाकों में मतदेय स्थलों पर वोट देने के प्रति मुस्लिमों का रुझान कम नजर आया। मुस्लिम महिलाएं भी इस बार घरों से कम निकलीं।

मुस्लिम इलाकों के मतदेय स्थलों पर सुबह सात से 10 बजे के बीच ही कुछ गहमागहमी दिखी। मंटोला के नीलोफर अनवरी स्कूल, सदर भट्ठी के सगीर फातिमा गर्ल्स स्कूल स्थित मतदेय स्थलों पर पूरे दिन मतदान कर्मचारी आराम फरमाते नजर आए। यही हालात सरस्वती विद्या मंदिर नाई की मंडी के मतदेय स्थल पर रही। यहां भी मुस्लिम मतदाताओं की बड़ी संख्या है मगर वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने से वो मायूस दिखे।

मतदाताओं ने हाथी के साथ ही साइकिल और हाथ पर भी बटन दबाया। कहीं भी किसी एकमुश्त वोट देने जैसे हालात नजर नहीं आए। शहीद नगर, लोहामंडी, वजीरपुरा में भी मतदेय स्थलों पर मुस्लिम महिलाओं की संख्या कम नजर आई। नाई की मंडी की रुखसाना का कहना था कि वोटर लिस्ट में नाम नहीं था। मुस्लिम वोटरों में मेयर को लेकर ऊहापोह की स्थिति देखी गई।

ये भी पढ़ें – Nikay Chunav: पहले चरण का मतदान हुआ खत्म, आगरा के 40 वार्डों में बागियों ने बिगाड़े दिग्गजों के समीकरण

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *