
आगरा दीवानी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा दीवानी में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने बैठक की। बैठक में आगरा नगर निगम चुनाव की वोटर लिस्ट में 9 लाख मतदाताओं का नाम सूची में न होने पर मुख्य चुनाव आयुक्त, राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त और जिलाधिकारी आगरा को शिकायत पत्र भेजकर शिकायत की है। इसके साथ ही 48 घंटों के अंदर चुनाव की गहन समीक्षा कर चुनाव रद्द कर नए सिरे से मतदाता सूचियों को सही कराकर कर चुनाव कराए की मांग की।
इसलिए नहीं कर सके मत का प्रयोग
अधिवक्ता आएस मौर्य ने कहा कि नगर निगम चुनाव में कुल करीब 16 लाख मतदाताओं में से 9 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में नही थे। इस कारण से वह लोग मताधिकार से वंचित हो गए। यह संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया पर प्रश्न चिह्न लगाता है।
फिर कराया जाए चुनाव
चुनाव आयोग 48 घंटों के अंदर चुनाव की गहन समीक्षा कर चुनाव रद्द कर नए सिरे से मतदाता सूचियों को सही कराकर चुनाव कराए। अगर ऐसा नही होता है तो उच्च न्यायालय में पीएलआई दाखिल करेंगे। इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से अधिवक्ता उमेश जोशी, जितेन सिंह, अमर प्रताप सिंह, राहुल कुमार, रवि कुमार, ओम हरी, आनंद, कश्मीर सिंह यादव, मौजूद रहे।